मूडीज ने भारत के वृद्धि अनुमान को घटाकर 5.6 फीसदी किया

मुंबई, 14 नवंबर (आईएएनएस)| भारत की रेटिंग में कटौती करने के बाद मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने गुरुवार को भारत के पूर्व वृद्धि अनुमान 5.8 फीसदी में कटौती कर इसे 5.6 फीसदी कर दिया। ऐसा उपभोक्ता मांग में कमी के साथ सुस्त नकदी आपूर्ति की वजह से किया गया। इसके अनुसार, रेटिंग एजेंसी ने भारत के लिए वृद्धि अनुमान को 2019 के लिए 5.6 फीसदी कर दिया।

रेटिंग एजेंसी ने ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2020-21 में कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि आर्थिक गतिविधि 2020 और 2021 में बढ़कर क्रमश: 6.6 फीसदी और 6.7 फीसदी हो सकती है, लेकिन बीते दिनों की तुलना में इसकी गति कम रहेगी।”

एजेंसी ने कहा, “भारत की आर्थिक वृद्धि 2018 मध्य से मंद हो गई। इसके साथ सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 8 फीसदी से घटकर 2019 की दूसरी तिहामी में 5 फीसदी हो गया और बेरोजगारी बढ़ रही है।”

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि मौजूदा उपभोक्ता मांग बेहद सुस्त हो गई है।

बीते सप्ताह मूडीज ने भारत सरकार के सॉवरेन रेटिंग्स को बदलकर नकारात्मक कर दिया था।