मुजफ्फरपुर में लगे तेजस्वी यादव के ‘लापता’ होने के पोस्टर

पटना, 21 जून (आईएएनएस)| बिहार के मुजफ्फरपुर में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के ‘लापता’ होने को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से 121 बच्चों की मौत हो चुकी है। इन पोस्टरों में तेजस्वी यादव का पता बताने वाले किसी भी व्यक्ति को 5100 रुपये का ‘इनाम’ देने की घोषणा की गई है। इसमें तेजस्वी की तस्वीर भी लगी है।

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अभी तक मुजफ्फरपुर का दौरा नहीं किया है। लोकसभा चुनावों में उनकी पार्टी की करारी हार के बाद से उनकी सक्रियता दिख नहीं रही है। यह भी ठीक ठीक पता नहीं है कि वह इस वक्त कहां हैं।

यह उम्मीद की जा रही थी कि विपक्षी नेता तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर में इलाज से गुजर रहे बच्चों से मिलने के लिए दौरा करेंगे और संकट की घड़ी में बच्चों के माता-पिता से सहानुभूति जताएंगे।

राजद के कुछ नेताओं ने यहां कहा कि तेजस्वी यादव अगले सप्ताह तक पटना लौट आएंगे और अन्य ने कहा कि वह दिल्ली में हैं। ऐसी खबरे भी हैं कि वह विदेश में हैं।