मुक्केबाजी : मैरी कोम और अन्य 134 भारतीय बोक्सम टूर्नामेंट के लिए स्पेन रवाना (लीड-1)

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कोम और 13 अन्य मुक्केबाज स्पेन के कास्टेलॉन में होने वाले बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रविवार को स्पेन रवाना हुई।

बोक्सम इंटरनेशल बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन एक से सात मार्च तक किया जाएगा।

मैरी कोम (51 किग्रा) और राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी इस टीम में शामिल हैं। यह दोनों मुक्केबाज पिछले साल मार्च में जॉर्डन में हुए एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स के बाद पहली बार रिंग में उतरेंगे।

इस उच्च स्तरीय टूर्नामेंट में 19 शीर्ष देशों के मुक्केबाज उतरेंगे। भारतीय टीम में आठ पुरुष और छह महिला मुक्केबाज शामिल हैं। युवा मुक्केबाज जैसमीन भी इस टीम में है और यह उनका पहला सीनियर दौरा है। जैसमीन 57 किग्रा वर्ग में उतरेंगी।

— आईएएनएस

जेएनएस