मुकेश अंबानी का आसाम को लाभ : राज्य मे ८०,००० रोजगार उपलब्धी

गुवाहटी : मे हुए ‘एडव्हान्स आसाम ग्लोबल इन्वेस्टर्स’ कार्यक्रम मे रिलायंस समूह के चेअरमन मुकेश अंबानी ने रिटेल डिव्हिजन आउट्लेत को अस्तित्व मे दो को ४० तक और पेट्रोल डिपो अस्तित्व मे २७ को १६७ तक बढ़ाने कि घोषणा है।
रिलायंस समूह के चेअरमन मुकेश अंबानी ने शनिवार को २५०० करोड रुपेय के निवेश की घोषणा की जिसमे किरना,तेल ,दूरसंचार,भ्रमन और खेल आदि शामिल है । मुकेश अंबानी ने ‘एडव्हान्स आसाम ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मित मे कहा,” ये कदम अाने वाले अगले तीन साल के लिए ८०,००० नोकरीयों की पेदावार करेगा. अाज मे खुश हूं आसाम के लिए अाने वाले तीन साल तक पांच प्रतिबद्धताओं (कमिट्मेन्ट) कि घोषणा करते हुए। इस बाजार मे व्यापार को बढाने के लिए रिलायंस अतिरिक्त २५०० करोड रुपये का निवेश करेगा।”
इस प्रोग्राम के तहत कम्पनी रिटेल डिव्हिजन आउट्लेत को अस्तित्व मे दौ से चालीस तक बढाएगी ,पेट्रोल डीपो अस्तित्व मे २७ से १६७ तक बढाएगी,ऐसा भी उन्होने कहा।
हम पुरे आसाम के १४५ तेहसील मुख्यालय मे नये ऑफ़िस खोलेगें। हमारी हमेशा कोशिश रहेगी सतत जिविका के अवसरों को खोजने कि जिसमे अभी तक
आसाम मे बीस हजार नोकरीयां का उद्पादन किया है। अब हमारी कोशिश सतत जिविका के अवसरों को पांच गुना बढाने कि है। ‘रिलायंस समूह’ कुछ सालो मे पचास हज़ार करोड रुपय का निवेश करके आसाम मे सबसे बडा निजी क्षेत्र मे निवेशक बन चुका है।
आसाम पर्यटन क्षेत्र मे ‘वन्यजीव संरक्षण’ और ‘पारिस्थितिकी पर्यटन’ (इको टुरिज़म ) को बढावा देने के लिये रिलायंस फ़ाऊंडेशन कि सीएसआर शाखा आसाम सरकार के साथ मिलकर विद्यापीठ मे केंद्र बनाएगे । फुटबॉल मे आईएसएल असाम मे एक बहुत बडी कामयाब साबीत हुई । वैश्विक स्तर के खिलाड़ी देने के लिये हमने ये निर्णय लिया है कि असाम सरकार के साथ मिलकर राज्य मे उच श्रेणी कि फुटबॉल अकादमी बनाएगे । कम्पनी कि दूरसंचार सेवा ‘Jio’ के अभी तक तीस लाख उपभोक्ता बन चुके है और अाने वाले महीनो मे हम इसे कई गुना बढाएगे,”मुकेश अंबानी ।