मुंबई हवाईअड्डे पर चंदन लकड़ी सहित सूडानी नागरिक गिरफ्तार

मुंबई, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम ने मुंबई हवाईअड्डे पर एक विदेशी नागरिक को चंदन की लकड़ी के साथ मंगलवार को गिरफ्तार किया।

  गिरफ्तार नागरिक सूडान का मूल निवासी है। उसके पास से 17 किलोग्राम चंदन लकड़ी जब्त की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जाती है। सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने आईएएनएस को बताया, “गिरफ्तार सूडानी नागरिक का नाम अलजईन मुस्तफा अलजईन सलीम है। अलजईन को हवाईअड्डे के गेट नंबर-2 के पास से मंगलवार अपराह्न् लगभग चार बजे गिरफ्तार किया गया।”

सिंह ने बताया कि संदेह होने पर अलजईन के सामान की जांच की गई तो उसमें प्लास्टिक की थैलियों में पैकिंग की गई लगभग 17 किलोग्राम चंदन की लकड़ी मिली, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई गई है।

सीआईएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक, “इस चंदन लकड़ी को लेकर अलजईन इथोपियन एयरवेज की उड़ान से अदीस अबाबा जाने की जुगत में था। अलजईन से कस्टम और वन विभाग की टीम भी पूछताछ में जुटी है।”