मुंबई पुलिस ने जब्त किया एक करोड़ का गांजा

-एंटी नारकोटिक्स सेल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 

मुंबई: मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ड्रग रैकेट चलाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। विभाग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 500 किलो गांजा भी बरामद किया है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में एक करोड़ के आसपास है। मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया गया है।

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की आज़ाद यूनिट ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों में मालेगांव निवासी संजय शिवाजी मोहिते, (36), एरंडोल, जलगांव निवासी नंदलाल लड्डू बेलदर (55) और नासिक निवासी कालू साहेबराव मोहिते (28) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों से एक जीप और 8 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुंबई के ईस्टर्न फ्रीवे, दक्षिण बाउंड,कांजूर मार्ग, विक्रोली सर्विस रोड आदि स्थानों पर अपराध को अंजाम देते थे।