मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस 17 जनवरी से चलेगी

 नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)| मुंबई-अहमदाबाद रूट पर देश की दूसरी प्राइवेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस शुक्रवार यानी 17 जनवरी से चलने लगेगी। हालांकि इस की व्यावसायिक शुरुआत 19 जनवरी से होगी।

  आईआरसीटीसी के अनुसार ,इसकी बुकिंग शुरू भी हो गई है। इस ट्रेन में कुल 758 सीटें हैं, जिनमें 56 सीटें एग्जिक्यूटिव क्लास की और बाकी सीटें एसी चेयर क्लास की हैं। इस ट्रेन की गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

रेलवे ने बताया है कि ट्रेन में वाईफाई के साथ-साथ कैटरिंग का मेन्यू मशहूर शेफ द्वारा तैयार किया गया है। यात्रियों को मुफ्त में 25 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा मिलेगा।

हर कोच में इंटिग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्डस और इलेक्ट्रॉनिक रिजर्वेशन चार्ट भी हैं।

तेजस एक्सप्रेस मुंबई-अहमदाबाद रूट पर सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और दोपहर 01 बजट 10 मिनट पर मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का नंबर अहमदाबाद से चलते वक्त 82902 होगा। वहीं, मुंबई से वापसी में इसी ट्रेन का नंबर 82901 हो जाएगा।

यह ट्रेन मुंबई सेंट्रल से दोपहर बाद 3 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और रात 9 बजकर 55 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी।