मिलिंद एकबोटे के परिवार को धमकी…शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

पुणे : पुणे समाचार ऑनलाईन

भीमा कोरेगाव मामले में मिलिंद एकबोटे को पुणे ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन्हें येरवड़ा जेल भेजा गया। कोरेगाव भीमा हिंसा मामले की जाँच जारी है और इसी बीच मिलिंद एकबोटे के परिवार वालों को शिवाजी नगर के उनके घर पर धमकी भरा पत्र मिला है। इसमें लिखा है कि एकबोटे की फैमेली को तोप के मुँह से बाँधकर उनका एनकाउंटर किया जाए। मिलिंद एकबोटे के भाई गजानन एकबोटे ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत लिखवाई है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से माँग की है कि एकबोटे परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।

बता दें कि भीमा कोरेगाँव हिंसा मामले में मिलिंद एकबोटे को गिरफ्तार करने के बाद पिछले हफ्ते उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था तब भी एक युवक ने उन पर स्याही फेंकने की कोशिश की थी। उस युवक को पुलिस ने पकड़ लिया था और सजा दी थी। लेकिन उस घटना को बीते पंद्रह दिन भी नहीं हुए और मिलिंद एकबोटे के शिवाजी नगर स्थित घर पर ऐसी चिट्ठी पहुँचती है कि मिलिंद एकबोटे की फैमेली को तोप के मुँह से बाँध कर उनका एनकाउंटर कर दो। इस पत्र ने हड़कंप मचा दिया है। मिलिंद एकबोटे के भाई गजानन एकबोटे ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में शिकायत की है। शिकायत मिलने पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है इस ओर सबकी नज़र है।