मिजोरम : लिंगदोह का कांग्रेस के प्रभारी सचिव पद से इस्तीफा

शिलांग, 10 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व मेघालय की पूर्व शिक्षा मंत्री अम्परीन लिंगदोह ने मिजोरम के कांग्रेस प्रभारी सचिव से पद से इस्तीफा दे दिया है। राहुल गांधी के लोकसभा में पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अम्परीन ने इस्तीफा दिया है।

लिंगदोह ने बुधवार को ट्वीट किया, “जैसा कि प्रेस में पहले से घोषणा की थी मैंने अपना इस्तीफा मिजोरम के एआईसीसी सचिव को भेज दिया है। मैं राहुल गांधी सर का पार्टी के लिए काम का अवसर देने के लिए आभार प्रकट करती हूं। हम एआईसीसी में महत्वपूर्ण पदों के अलावा कुछ महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं।”

लिंगदोह ने अपना इस्तीफा पूर्वोत्तर के महासचिव प्रभारी लुइजिन्हो फलेरियो को सोमवार को सौंप दिया।

कांग्रेस विधायक ने कहा, “मैं अन्य के बारे में नहीं जानती, लेकिन मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए था। राहुल गांधी ने हमें नियुक्त किया था, उन्होंने निजी तौर पर मुझे चुना इसलिए मेरे लिए यह याद रखना बहुत जरूरी है कि वह टीम से बाहर हो चुके हैं। मुझे भी बाहर होने की जरूरत है और पूरे देश भर में जरूरी निर्णय के लिए नई व्यवस्था लाने की जरूरत है।”