मास्क न पहनने वालो पर पुणे पुलिस सख्त

पुणे: शहर में फिर से कोरोना के मरीज़ो की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। ऐसे में पुणे पुलिस ने मास्क न पहनने वालो पर कड़ी कारवाई करने का निश्चय किया है। शहर में बढ़ते कोरोना मरीज़ो की संख्या को देखते हुए मास्क न पहनने वालो पर कड़क कारवाई करने का आदेश पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने सभी पुलिस थाने को दिया है।

शहर में कोरोना का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए पुणेकर की चिंता बढ़ गयी है, फिर भी कुछ लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं। सड़क पर बहुत से ऐसे लोग घूमते हुए दिख रहे हैं जिन्होंने मास्क नही पहना है। साथ ही सुरक्षित दूरी के नियम की भी अवहेलना कर रहे हैं। कई चौक पर पुलिस खड़ी रहती है और बिना मास्क क टूविलर चलाने वालो पर कारवाई भी कर रही है और उनसे 500 रुपये का दंड भी वसूल रही है। यह कारवाई कुछ ही जगहों पर कुछ समय के लिए ही होती है। अब पूरे शहर में यह कारवाई की जाएगी। शहर में कोरोना मरीज का आंकड़ा बढ़ रहा है इसलिए सभी पुलिस थानो को मास्क ना पहनने वालो पर कड़क कारवाई करने का आदेश दिया गया है। यह जानकारी पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने दी है।