मालदीव कीं जेलों में महामारी विरोधी उपाय बढ़ाए गए

माले, 12 जून (आईएएनएस)। मालदीव में कोविड-19 के जेल में फैलने से रोकने के प्रयास में पूरे द्वीप देश की जेलों में महामारी विरोधी उपायों को तेज कर दिया गया है। यह जानकारी राज्य मीडिया को दी गई।

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद मब्रूक अजीज ने शुक्रवार को राज्य के स्वामित्व वाली पीएसएम न्यूज के हवाले से कहा कि जेलों को अक्सर कीटाणुरहित किया जाता है और कैदियों के तापमान की दैनिक आधार पर जांच की जाती है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अजीज ने कहा कि जिन कैदियों में कोविड-19 लक्षणों के लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें अलग-अलग कक्षों में रखा जाता है।

उन्होंने कहा कि जेलों में अब तक 186 पुष्ट मामले पाए गए हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि मालदीव की सभी जेलों में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देने के लिए चिकित्सा इकाइयां स्थापित की गई हैं।

मालदीव में अब तक 191 मौतों के साथ कोविड-19 के कुल 69,536 मामलों का पता चला है।

–आईएएनएस

एसएस/एसजीके