माइक्रोसॉफ्ट का राजस्व चौथी तिमाही में 33.7 अरब डॉलर रहा

 सैन फ्रांसिस्को, 19 जुलाई (आईएएनएस)| माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि क्लाउड और सरफेस लैपटॉप सेगमेंट के कारोबार में वृद्धि होने से कंपनी को 30 जून 2019 को समाप्त हुए वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 33.7 अरब डॉलर का राजस्व प्राप्त हुआ और कंपनी की निवल आय चौथी तिमाही में 13.2 अरब डॉलर रही।

 पूरे वित्त वर्ष 2019 में माइक्रोसॉफ्ट का राजस्व 125.8 अरब डॉलर रहा जोकि पिछले साल से 14 फीसदी अधिक है और कंपनी की निवल आय पूरे वित्त वर्ष में 39.2 अरब डॉलर रही जोकि एक नया रिकॉर्ड है।

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेल ने कहा, “माइक्रोसॉफ्ट के लिए यह वित्त वर्ष एक कीर्तिमान रहा। यह हर उद्योग की अग्रणी कंपनियों के साथ हमारी गहरी साझेदारी का नतीजा है।”

उन्होंने गुरुवार को एक बयान में कहा, “हर रोज हम अपने ग्राहकों को उनकी अपनी डिजिटल क्षमता बनाने और नवाचार करने में मदद करते हैं और उनका विश्वास जीतते हैं।”

माइक्रोसॉफ्ट लगातार 10 लाख करोड़ डॉलर की कंपनी बनी हुई है और कंपनी ने शेयरधारकों को शेयर की दोबारा खरीद और लाभांश के रूप में वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही 7.7 अरब डॉलर वापस किया है।