मांझा से गला कटने की वजह से उपचार के दौरान महिला की मौत

पुणे – मांझा से गला कटने की वजह से उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पतंग उड़ाने के लिए चीनी मांझा पर पाबंदी होने के बावजूद शहर में चीनी मांझा का इस्तेमाल पतंग उड़ाने के लिए किया जाता है।

बुधवार (7 फरवरी) की शाम 6 बजे के करीब पुणे महानगर पालिका भवन की ओर जाने वाले शिवाजी पुल से महिला अपनी बाइक से घर जा रही थी। उस दौरान चीनी मांझा महिला के गले में फंस गया था, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। महिला को तुरंत निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

पतंग उड़ाने के लिए चीनी मांझा के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदी लगायी है। पिछले कुछ दिनों में चीनी मांझे की वजह से अनेक गंभीर और मामूली रूप से घायल होने की घटनाएं घटी है। महिला एक दैनिक अखबार में मार्केटिंग विभाग में काम करती थी।