मांग बढने से नवंबर में विनिर्माण क्षेत्र की पीएमआई में सुधार

मुंबई, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)| बीते महीने नवंबर में नए उत्पाद लांच होने से कुल मिलाकर मांग में तेजी रहने से देश के विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में वृद्धि हुई। इस बात का संकेत सोमवार को जारी विनिर्माण क्षेत्र की पीएमआई के आंकड़े से मिलता है। आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) बीते महीने नवंबर में 51.2 दर्ज किया गया जोकि इससे एक महीने पहले अक्टूबर में 50.6 था।

पीएमआई का 50 से ऊपर का स्तर आर्थिक गतिविधियों में तेजी का संकेत देता है जबकि 50 से नीचे का स्तर मंदी का संकेतक है।

इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई की रिपोर्ट के अनुसार, देश के विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में नवंबर में मामूली वृद्धि हुई।

रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य रूप से उपभोक्ता वस्तुओं से प्रोत्साहन मिला जबकि इंटरमीडिएट गुड्स की कैटेगरी में वापस वृद्धि हुई है।

इसके विपरीत पूंजीगत वस्तु विनिर्माताओं की परिचालन स्थिति में भारी गिरावट आई है।