माँ -बेटी एक बार फिर लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में- स्मिता मिश्रा और सरस्वती मिश्रा

लंदन : पुणे समाचार

वर्ष 2018 का लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स एक बार फिर देश के प्रथम द्विभाषिक मासिक खेल समाचार पत्र के रूप में जाने जाते “ स्पोर्ट्स क्रीडा “ ने अपने नाम दर्ज किया है ।

लंदन ओलिंपिक के समय प्रारंभ हुए स्पोर्ट्स क्रीडा गत 5 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रहा है , जो अगस्त में अपने प्रकाशन के 6 साल पूरे कर लेगा । स्मिता मिश्रा के सम्पादन और माँ सरस्वती मिश्रा के स्वामित्व में निकलने वाला यह समाचार-पत्र कई हमखयाल लोगों के प्रयासों से बना ।

इन पांच सालों में स्पोर्ट्स क्रीडा ने विश्व हॉकी लीग ,योनेक्स बेडमिन्टन,प्रो कबड्डी , यू-17 फीफा विश्व कप,एशियाई कुश्ती ,एफआईबीए बास्केट बाल,नेशनल हैंडबॉल, एथलेटिक्स,स्विमिंग ,जिमनास्टिक्स , क्रिकेट आदि अनेकानेक प्रतियोगिताएं को कवर किया । स्मिता ने बताया माँ और मैं –‘पीर बावर्ची भिश्ती खर’ की तर्ज़ पर स्पोर्ट्स क्रीडा से जुड़े हैं । माँ हिन्दी के सभी लेखों को पढ़ती है और अपनी राय देती हैं । हम लोग मिलकर लिफाफे बनाने , अखबार को फोल्ड करने ,उनपर पते लिखने, स्टाम्प टिकट लगाने आदि प्रक्रियाओं से गुजरते हैं ।