महिला फुटबाल : मणिपुर और सेथू एफसी में होगा खिताबी मुकाबला

लुधियाना, 20 मई (आईएएनएस)| बाला देवी की शानदार चार गोलों की मदद से मणिपुर पुलिस ने गोकुलाम केरला को 4-2 से हराकर हीरो इंडियन वुमन लीग (आईडब्ल्यूएल) के दूसरे संस्करण के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां अब खिताब के लिए उसका सामना सेथू एफसी से होगा।

सेथू एफसी ने एक अन्य सेमीफाइनल में एसएसबी वुमेन एफसी को 8-1 से करारी मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। फाइनल 22 मई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

यहां गुरु नानक स्टेडियम में खेले गए दिन के पहले सेमीफाइनल में मणिपुर पुलिस ने बाला देवी के दम पर मैच जीत लिया। बाला देवी ने मैच में सभी चार गोल दागे। उन्होंने 15वें, 68वें, 80वें और 81वें मिनट में गोल किए। बाला देवी की लीग में अब तक 26 गोल चुके हैं।

वहीं, गोकुलाम केरला के लिए बिना देवी ने 34वें और रंजना चानू ने 47वें मिनट में गोल किए।

दिन के दूसरे सेमीफाइनल में सेथू के लिए डांगमेई ग्रेस ने 13वें, 45वें और 53वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। इसके अलावा सबित्रा भंडारी ने 42वें, 61वें, 65वें और 90वें मिनट में चार गोल दागे।

भंडारी की छह मैचों से अब तक 13 गोल हो चुके हैं। रतनबाला देवी ने 71वें मिनट में गोल किया।

एसएसबी वुमेन के लिए डुलार मरांडी ने 70वें मिनट में एकमात्र गोल किया।