महिला अतिथि विद्वान ने भोपाल में मुंडन कराया

 भोपाल, 19 फरवरी (आईएएनएस)| नियमितीकरण की मांग को लेकर अतिथि विद्वानों का 72 दिनों से यहां धरना जारी है। बुधवार को एक महिला अतिथि विद्वान ने धरनास्थल पर ही अपना मुंडन कराया और सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया।

  राजधानी के शाहजहांनी पार्क में अतिथि विद्वानों का नियमितीकरण की मांग को लेकर चल रहे धरने का बुधवार को 72वां दिन है। बुधवार को कटनी के महाविद्यालय में हिंदी विषय पढ़ाने वाली डॉ. शाहीन ने धरनास्थल पर ही मुंडन कराया और सरकार के रवैए के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

उन्होंने कहा, “सरकार द्वारा वचन पत्र में किए गए वादे कहां गए। अब हमारे लिए जीवन और मौत का मामला है, हमें जब तक लिखित आर्डर नहीं मिल जाता है। तब तक यहां से हटेंगे नहीं।”

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने नियमों का हवाला देते हुए अतिथि विद्वानों को नियमित न किए जाने की मजबूरी को बताया। उन्होंने कहा, “सरकार किसी भी अतिथि विद्वान को सेवा से दूर नहीं रहने देगी। तीन हजार अतिथि विद्वान काम में लगे हैं, जो शेष रह गए हैं, उन्हें भी महाविद्यालयों में अपनी सेवाएं देने का मौका मिलेगा, किसी भी अतिथि विद्वान को बाहर नहीं किया जाएगा।”