महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे पर सोनिया से बात करेंगे पवार (लीड-1)

नई दिल्ली/मुंबई, 11 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र में शिवसेना-नीत सरकार को संभवत: समर्थन देने के कयास के बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सोमवार को फोन पर बातचीत करेंगे। पवार ऐसे समय सोनिया से बात करने जा रहे हैं, जब इससे पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे के साथ राकांपा प्रमुख से सरकार बनाने के लिए समर्थन हासिल करने को लेकर मुलाकात की है।

इसबीच दिल्ली में, कांग्रेस इस मुद्दे पर काफी माथापच्ची कर रही है। सोनिया गांधी और अन्य वरिष्ठ नेताओं को इसपर निर्णय करना है कि वे शिवसेना-नीत सरकार को समर्थन करेंगे या नहीं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस शिवसेना-राकांपा सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है। पार्टी इसी मुद्दे पर महाराष्ट्र के अपने विधायकों के साथ अपराह्न् चार बजे दोबारा बैठक करने जा रही है।

महाराष्ट्र पर अंतिम निर्णय संभवत: शाम तक आने की संभावना है।