महाराज सूरजमल के वंशज ने की ‘पानीपत’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग

 जयपुर, 8 दिसंबर (आईएएनएस)| फिल्म ‘पानीपत : द ग्रेट ब्रिटेयल’ में कथित तौर पर गलत तथ्य प्रस्तुत करने को लेकर चल रहे प्रदर्शनों के बीच राजस्थान के पर्यटन मंत्री और महाराज सूरजमल के वंशज विश्वेंद्र सिंह ने रविवार को राज्य में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

 महाराज सूरजमल के प्रत्यक्ष वंशज राज्य के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि महान जाट शासक महाराजा सूरजमल को अनुचित तरीके से चित्रित किया गया है और फिल्म ‘पानीपत’ में ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत किया गया है।”

फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा, “हरियाणा, राजस्थान और उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में जाट समुदाय द्वारा हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए मुझे लगता है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगना चाहिए।”

मंत्री ने कहा, “महाराजा सूरजमल के प्रत्यक्ष वंशज के रूप में व महाराजा की 14वीं पीढ़ी के वंशज होने के नाते मैं स्पष्ट करना चाहूंगा कि यह ऐतिहासिक तथ्य है कि जब मराठा पानीपत के युद्ध से लौटे तो हार और घावों की पीड़ा के चलते महाराजा सूरजमल और महारानी किशोरी ने परोपकार करते हुए पूरी मराठा सेना को शरण दी थी।”

सिंह ने कहा, “मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि एक ऐतिहासिक वंशावली या एक ऐतिहासिक व्यक्ति के बारे में भविष्य में ऐसी कोई भी फिल्म बनाने से पहले और रिलीज के बाद उसी के वंशजों से इसे अनुमोदित किया जाए और यह सुनिश्चित करने के लिए एक समिति बनाई जाए।”