महामारी से आर्थिक दृष्किोण पर खतरा अब भी है बरकरार

वॉशिंगटन, 22 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने कहा है कि कोविड-19 महामारी अमेरिकी आर्थिक ²ष्टिकोण के लिए जोखिम बन रही है क्योंकि टीकाकरण की गति इस बीच धीमी हो गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोनवायरस पर हाउस सिलेक्ट उपसमिति के समक्ष मंगलवार की सुनवाई के लिए तैयार की गई फेड की वेबसाइट पर जारी लिखित बयान में पॉवेल ने सोमवार दोपहर को कहा, टीकाकरण की प्रगति ने कोविड-19 के प्रसार को सीमित कर दिया है और यह संभवत: अर्थव्यवस्था पर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट के प्रभावों को कम करना जारी रखेगा।

उन्होंने आगे कहा, हालांकि, टीकाकरण की गति अब धीमी हो गई है और वायरस के नए उपभेदों का खतरा बना हुआ है। टीकाकरण की निरंतर प्रगति अधिक सामान्य आर्थिक स्थितियों में वापसी के पक्ष का समर्थन करेगी।

सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद कि अत्यधिक संक्रामक डेल्टा संस्करण अमेरिका के लिए खतरा बना हुआ है और इसका जोखिम विशेष रूप से सबसे कम टीकाकरण संख्या वाले राज्यों में है, पॉवेल का यह बयान सामने आया है।

–आईएएनएस

एएसएन