मलेशिया में कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू, प्रधानमंत्री ने लगवाया पहला टीका

कुआलालंपुर, 24 फरवरी (आईएएनएस)। मलेशिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री मुहयिद्दीन यासिन के साथ राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगवाने वाले पहले शख्स हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मुहयिद्दीन ने जनता के बीच वैक्सीन के बारे में विश्वास पैदा करने के लिए लाइव टेलीविजन पर वैक्सीन शॉट हासिल किया।

वह स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नूर हिशाम अब्दुल्ला और चार अग्रिम पंक्ति के वर्कर्स में शामिल हो गए, जिनका टीका लगाया गया।

यह मलेशिया का अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा, जिसका उद्देश्य देश की कुल आबादी का कम से कम 80 प्रतिशत लोगों में कोरोना से सुरक्षा प्राप्त करना है।

देश में कोरोना के कुल 2,80,000 से अधिक मामले पाए गए हैं, वहीं इस वायरस से 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके