ममता सोमवार को बुलबुल प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी

 कोलकाता, 10 नवंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को दक्षिण 24 परगना जिले में नामखाना और बखाली के आसपास के इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगी।

 ये इलाके चक्रवाती तूफान बुलबुल से गंभीर रूप से प्रभावित हैं। ममता ने ट्विटर पर कहा कि तूफान के कारण उन्होंने आगामी सप्ताह में उत्तर बंगाल का अपना दौरा स्थगित करने का निर्णय लिया है।

बनर्जी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “इसके बदले सोमवार को मैं नामखाना और बखाली के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करूंगी।”

बनर्जी बाद में काकद्वीप में दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के साथ तूफान प्रभावित लोगों के लिए राहत और पुनर्वास के किए गए उपायों की समीक्षा करेंगी।

बनर्जी ने कहा कि वह उत्तर 24 परगना जिले में बशीरहाट के प्रभावित इलाकों का बुधवार को हवाई सर्वेक्षण करने की भी योजना बना रही हैं।

बुलबुल शनिवार रात 8.30 बजे से 11.30 बजे के बीच सुंदरबन धांची जंगल से लगे बंगाल तट से गुजरा, और उसने अपने पीछे उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में भारी तबाही छोड़ गया।

तूफान में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें पांच बशीरहाट परगना में हुई मौतें शामिल हैं।