ममता डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया करवाएं : राज्यपाल त्रिपाठी

कोलकाता, 15 जून (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक पत्र लिखकर डॉक्टरों को सुरक्षा देने के लिए तत्काल कदम उठाने और उन्हें विश्वास में लेने की सलाह दी है।

राजभवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, “राज्यपाल ने आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डॉक्टरों के लिए सुरक्षा मुहैया करने के लिए सलाह देते हुए एक पत्र लिखा। इसके साथ ही राज्यपाल ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर और डॉक्टरों पर हुए हमलों के संबंध में तत्काल जांच करके उन्हें विश्वास में लेने के लिए कहा ताकि डॉक्टरों द्वारा उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उचित माहौल बनाया जा सके।”

राज्य के एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दो डॉक्टरों पर हमले के विरोध में पूरे राज्य के डॉक्टरों ने बुधवार से ही ओपीडी में काम करना बंद कर दिया था।

प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर का हड़ताल शनिवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया, जिससे राज्य सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुई है।