मप्र से विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक बनाए गए अधिकारियों का वैक्सीनेशन

भोपाल, 8 मार्च (आईएएनएस)। देश में कोरोना संक्रमण के बीच पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव में केंद्रीय पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी निभाने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। मध्य प्रदेश के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 35 अधिकारी इस चुनाव में केंद्रीय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने वाले हैं, उनको भी वैक्सीन लगाई गई है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा पोल ड्यूटी पर लगाये गये अधिकारियों को कोविड-19 के वैक्सीनेशन कराये जाने के आदेश दिए गए हैं। मध्य प्रदेश से 35 आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है, जिनकी ड्यूटी ऑब्जर्वर के रूप में लगी है। इन अधिकारियों को फ्रन्ट लाइन वर्कर्स माना गया है। इनको वैक्सीन लगाई गई है।

निर्वाचन आयोग द्वारा इन अधिकारियों को असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल एवं पुडुचेरी विधानसभा निर्वाचन 2021 हेतु पर्यवेक्षक बनाया गया है। इन अधिकारियों के वैक्सीनेशन के लिये भोपाल, उज्जैन एवं ग्वालियर में सुविधा उपलब्ध करायी गई। यह अधिकारी वैक्सीनेशन करा रहे है।

–आईएएनएस

एसएनपी/एएसएन