मप्र में मरीजों का वैद्य आपके द्वार से घर पर इलाज

भोपाल, 11 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आमजन को चिकित्सकीय सुविधा घर पर ही मुहैया करने के लिए वैद्य आपके द्वार योजना शुरु की गई है। इस योजना में आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दे रहे है।

आयुष योजना में तीनों विधाओं आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी का लाभ लिया जा सकता है। आमजन एन्ड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से आयुष क्योर एप डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

बताया गया है कि आयुष विभाग ने सामान्य जन को आयुष स्वास्थ्य सेवा सहजता से घर पर ही सुलभ कराने के उददेश्य इस योजना का लाभ टेलीमेडिसिन एप के माध्यम से उपलब्ध कराया है। इस मोबाइल एप आयुष क्योर का रोगी तथा चिकित्सक दोनों उपयोग कर सकेंगे। इसके द्वारा रोगी सीधे वीडियो कॉल के माध्यम से चिकित्सक से परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। चिकित्सक द्वारा बताये गये आवश्यकता होने पर विभिन्न जाँचों को कराकर अपलोड भी कर सकेंगे। इसके आधार पर चिकित्सक परामर्श दे सकेंगे। अधिक आवश्यक होने पर ही चिकित्सक चिकित्सालय में रोगी को बुलायेगें।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरजेएस