मप्र में पीएससी से चयनित सहायक प्राध्यापकों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र : कमलनाथ

 भोपाल, 3 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा के जरिए चयनित महाविद्यालयों के सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

  यह ऐलान मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक प्राध्यापकों को नियुक्ति पत्र जारी के निर्देश देने के साथ कहा कि जिन लोगों का चयन एमपीपीएससी के माध्यम से हुआ है उन्हें नियुक्ति प्रदान करने में संशय की कोई गुंजाइश नहीं है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि महाविद्यालयों में जो अतिथि विद्वान पूर्व से कार्यरत हैं उन्हें भी यथावत रखा जाएगा।

ज्ञात हो कि महाविद्यालयों के लिए चयनित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति को लेकर संशय बना हुआ था, इतना ही नहीं चयनित उम्मीदवार सड़क पर भी उतर आए। उन्होंने नियुक्ति पत्र जारी किए जाने के लिए आंदोलनात्मक रुख अपनाया।