मप्र में नाबालिगों से अत्याचार के मामले सबसे ज्यादा

भोपाल, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| नाबालिगों से होने वाले अत्याचार के मामले में मध्य प्रदेश देश में अव्वल है। इसका खुलासा नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा जारी वर्ष 2017 के आपराधिक आंकड़ों से हुआ है। एनसीआरबी द्वारा सोमवार की रात जारी रिपोर्ट बताती है कि वर्ष 2017 में नाबालिगों को देश में सबसे ज्यादा शिकार मध्य प्रदेश में बनाया गया है। राज्य में नाबालिग बच्चियों के साथ हुए अपराधों से संबंधित कुल 3082 मामले दर्ज किए गए, जिसमें छह साल की आयु से कम की बालिकाओं पर हुए अपराधों की संख्या 50 रही। वहीं छह से 12 साल के बीच 207 जबकि 12 से 16 साल की किशोरियों पर 1275 अत्याचार के मामले सामने आए। इसके अलावा 16 से 18 वर्ष की आयु की युवतियों पर हुए अपराध की संख्या 1550 रही।

नाबालिगों के साथ हुई ज्यादती के आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में छह साल से कम की बालिकाओं के साथ होने वाले अपराध में बहुत बढ़ोतरी हुई है। जहां वर्ष 2016 में इस आयु वर्ग के साथ ज्यादती के 39 मामले सामने आए थे, वह 2017 में बढ़कर 50 हो गए।

आंकड़े बताते हैं कि महिला अपराध के मामले में मध्य प्रदेश की हालत उत्तर प्रदेश से भी खराब है। वर्ष 2016 में नाबालिगों से हुई ज्यादती के कुल मामले 2479 थे, जो वर्ष 2017 में बढ़कर 3082 हो गए।

एनसीआरबी के रिकॉर्ड के अनुसार, महिलाओं पर हुए तमाम तरह के अपराध के कुल 29,788 मामले दर्ज किए गए, जबकि वर्ष 2016 में यह आंकड़ा 26,604 था।

visit : punesamachar.com