मप्र में छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति बढ़ी

भोपाल, 2 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में छात्रावास में रहने वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में राज्य सरकार ने 90 रुपये प्रतिमाह का इजाफा कर दिया है। सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, अनुसूचित जाति के छात्रावासों और आश्रमों में रहने वाले विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति में वृद्घि की गई है। वर्ष 2019-20 में छात्रों के लिए 1230 रुपये और छात्राओं के लिए 1270 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी।
 

ज्ञात हो कि पूर्व में वर्ष 2018 में छात्रों को 1140 रुपये और छात्राओं को 1180 रुपये छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही थी। छात्रवृत्ति की नई दर एक जुलाई, 2019 से प्रभावी मानी जाएगी।