मप्र में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार

भोपाल, 14 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बुधवार को बारिश का दौर जारी हैं, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है, बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में हुई बारिश ने अधिकांश हिस्सों को तरबतर कर दिया है। कई हिस्सों में तो बारिश के चलते जनजीवन तक अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार की सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बने होने से आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है।

राज्य में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री, इंदौर का 23 डिग्री, ग्वालियर का 24 डिग्री और जबलपुर का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 26.3 डिग्री, इंदौर का 28.6 डिग्री, ग्वालियर का 32 डिग्री और जबलपुर का 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।