मप्र के झाबुआ में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

झाबुआ, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उप चुनाव के लिए आज सोमवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के भानु भूरिया और कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया के बीच है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, उपचुनाव के तहत झाबुआ में कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही कतारें लगी हैं। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। आयोग के निर्देशानुसार डेढ घंटे पहले अर्थात प्रात: साढ़े पांच बजे मोकपोल किया गया। मतदान की सेक्टर अधिकारी सहित अन्य अधिकारी सतत मॉनीटरिंग कर रहे है। जिले में चार सीआईएसएफ की कंपनी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर तैनात की गई हैं, वहीं एसएएफ की चार कंपनी के जवान एवं अन्य जिलों से आए 600 पुलिस कर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए हैं।

यहां कुल 2,77,599 मतदाता पांच उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करेंगे। मतदाताओं में 1,39,330 पुरूष मतदाता, 1,38,266 महिला मतदाता एवं तीन तृतीय लिंग मतदाता हैं। विधानसभा झाबुआ में कुल 356 मतदान केंद्रों पर दो हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

यहां विधायक रहे जी एस डामोर के सांसद निर्वाचित होने के कारण उपचुनाव हो रहा है।