मप्र की तीर्थ दर्शन योजना में करतारपुर साहिब भी शामिल

 भोपाल, 13 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में सिख समाज के पाकिस्तान स्थित तीर्थस्थल करतारपुर साहिब को भी शामिल कर लिया गया है।

  अध्यात्म विभाग ने बुधवार को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं। अध्यात्म विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की सूची में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को भी शामिल कर किया गया है।

गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य सरकार ने सिख समाज को यह तोहफा दिया है। राज्य में पूर्ववर्ती सरकार ने 25 जून, 2012 को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू की थी। इस योजना में बुजुर्गो को राज्य सरकार द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराई जाती है, उनके साथ एक सहायक भी जा सकता है। इस यात्रा का पूरा खर्च राज्य सरकार की ओर से वहन किया जाता है।