मनसे ने नानार परियोजना के ऑफिस में की तोड़फोड़

मुंबई। एजेंसी

बीती शाम मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) सुप्रीमो राज ठाकरे ने महाराष्ट्र व कोंकण में नानार रिफाइनरी प्रोजेक्ट नहीं होने देने की घोषणा की थी। इसके बाद तुरंत आक्रामक भूमिका अख्तियार करते हुए मनसे की मजदूर इकाई ने मुंबई ताड़देव स्थित नानार प्रोजेक्ट के ऑफिस में तोड़फोड़ मचाई। ताड़देव में रिफाइनरी एंड पेट्रो केमिकल लिमिटेड के दफ्तर में यह तोड़फोड़ की गई है।

महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने मनसे की मुलुंड इकाई ने 100 महिलाओं को ऑटो रिक्शा बांटी। इस कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे ने कोंकण में ही नहीं पूरे महाराष्ट्र में कहीं भी नानार परियोजना नहीं होने देने की घोषणा की थी। इसके बाद हरकत में आते हुए मनसे कार्यकर्ताओं ने ताड़देव स्थित नानार परियोजना के दफ्तर में तोड़फोड़ की। ज्ञात रहे कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह परियोजना महाराष्ट्र में नहीं हुई तो वह गुजरात में चली जाने की संभावना जताई है। इस पर राज ठाकरे ने केवल गुजरात ही क्यों? यह सवाल उठाते हुए कोंकण में किसी भी सूरत में यह परियोजना न होने देने की भूमिका स्पष्ट की है।