मद्रास यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने कोविड की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

चेन्नई, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मद्रास यूनिवर्सिटी ने 163 वें दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है।

तमिलनाडु के राज्यपाल और मद्रास यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति बनवारीलाल पुरोहित गुरुवार को होने वाले दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मद्रास के निदेशक डॉ.भास्कर राममूर्ति समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।

मद्रास विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के कारण दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले सभी लोगों के लिए कोविड की निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। हमारे सभी अधिकारियों और कुलपति का बुधवार को परीक्षण किया जा चुका है।

दीक्षांत समारोह में 86 रैंक होल्डर्स, 100 पुरस्कार विजेता, उनके मित्र-रिश्तेदार और यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, विभाग प्रमुख शिरकत करेंगे। समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए यूनिवर्सिटी ने फ्री में कोविड-19 टेस्ट करने की सुविधा दी है।

इस समारोह में 3 उम्मीदवारों को डॉक्टर ऑफ लेटर्स (डी.लिट) और 683 छात्रों को पीएचडी की उपाधि दी जाएगी।

–आईएएनएस

एसडीजे/एएनएम