मतभेदों को सुलझाने के लिए रियाद का दौरा करने को तैयार : जरीफ

 तेहरान, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने कहा कि अगर उपयुक्त स्थितियां बनती हैं तो वह तेहरान व रियाद के बीच चल रहे तनावों को घटाने में मदद करने के लिए सऊदी अरब का दौरा करने को तैयार हैं।

 प्रेस टीवी ने एक रिपोर्ट में कहा, ईरान के शीर्ष राजनयिक ने यह टिप्पणी यमन के अरेबिक-लैंग्वेज अल-मसरीह न्यूज एजेंसी द्वारा तेहरान में एक सम्मेलन से इतर पूछे गए सवाल पर की।

जरीफ ने कहा, “अगर उपयुक्त स्थितियां बनती हैं तो मैं दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए रियाद की यात्रा करने के लिए तैयार हूं।”

उन्होंने कहा, “तेहरान किसी भी पहल का स्वागत करता है, जिसका मकसद क्षेत्र में तनाव को कम करना है।”

जरीफ ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लगातार संपर्क में है, जिन्होंने इस महीने के शुरुआत में ईरान का दौरा किया और सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामनेई और राष्ट्रपति हसन रूहानी से वार्ता की।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान व सऊदी अरब के बीच 14 सितंबर को हमले के बाद तनाव बढ़ गया है। इस हमले से एक तेल प्रसंस्करण केंद्र और एक उत्पादन केंद्र को नुकसान पहुंचा है।