मणिपुर में 3.3 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

इंफाल, 23 नवंबर (आईएएनएस)। म्यांमार से तस्करी कर लाई गई हेरोइन को मणिपुर में असम राइफल के जवानों ने जब्त किया, जिसकी कीमत 3.3 करोड़ रुपये है। इसकी जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी।

असम राइफल्स के सूत्रों ने कहा कि रविवार को सैनिकों ने हस्तक्षेप किया, जिसमें दक्षिणी मणिपुर के चूराचंदपुर जिले में खऊकुअल गांव के पास 850 ग्राम हेरोइन बरामद की, जो म्यांमार और मिजोरम के साथ सीमा साझा करती है। जब्त किए गए माल को मणिपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

मणिपुर पुलिस और असम राइफल्स के जवानों ने 28 अक्टूबर से चार अलग-अलग कार्रवाइयों में म्यांमार से तस्करी करके लाई गई 582 किलोग्राम ब्राउन शुगर और बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की, जिसकी कीमत 2,325 करोड़ रुपये है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके