मजबूत शुरूआत के बाद टूटा शेयर बाजार, लाल निशान के साथ सेंसेक्स, निफ्टी (लीड-1)

मुंबई, 26 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत गुरुवार को मजबूती के साथ हुई, लेकिन जल्द ही गिरावट आ गई। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स पिछले सत्र से 150 अंकों से ज्यादा टूटा जबकि बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स इससे पहले 44,000 के ऊपर तक चढ़ा। निफ्टी भी मजबूत शुरूआत के बाद फिसल गया।

फ्यूचर एंव आप्शंस के नवंबर सीरीज के अनुबंधों की एक्सपायरी को लेकर आरंभिक कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ था और दोनों प्रमुख सूचकांकों में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सुबह 10.38 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 48.69 अंकों यानी 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 43,779.41 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 13.05 अंकों यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 12,845.35 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 139.49 अंकों की तेजी के साथ 43,967.59 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,023.26 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 43,655.60 रहा।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 48.05 अंकों की तेजी के साथ 12,906.45 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 12,916.75 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 12,895.20 रहा।

पंजीकृत निवेश सलाहकार सोमेश कुमार ने बताया कि एफ एंड ओ सीरीज के नवंबर महीने के अनुबंधों की एक्सपायरी गुरुवार को हो रही है जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार में दिनभर के कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

उधर, विदेशी बाजारों से भी बहुत ज्यादा उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिला।

–आईएएनएस

पीएमजे-एसकेपी