भोपाल में होम डिलेवरी करने वालों को पास जारी

भोपाल, 4 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी सहित राज्य के बड़े हिस्से में कोरोना कर्फ्यू का सहारा लिया जा रहा है। इस दौरान आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए राजधानी में किराना और आवश्यक सामग्री की घरों तक पूर्ति करने वालों को पास जारी किए गए है।

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी द्वारा भोपाल जिले मे किराना और अन्य आवश्यक सामग्री की होम डिलेवरी के लिए ई कॉमर्स सेवा प्रदाताओं को पास जारी किए गए हैं। आम जनता को किराना सामग्री सुचारू रूप से कोरोना कर्फ्यू में अति आवश्यक सेवा के तहत घर पर उपलब्ध होती रहे इसके लिए सभी आवश्यक कदम भी उठाए गए है।

बताया गया है कि ई कॉमर्स सेवा प्रदाताओं फ्यूचर रिटेल लि, ( बिग बाजार ), वी मार्ट रिटेल लिमिटेड, आनडोर एवं एमेजोन सेलर सर्विस प्रा. लि. इत्यादि एवं अन्य ई कॉमर्स सेवा प्रदाताओं को पास उपलब्ध कराए गए है। जिससे ई कॉमर्स कंपनी द्वारा आन लाइन ऑर्डर पर यह सुविधा सुचारू रूप से आम जनता को होम डिलेवरी के माध्यम से निर्बाध रूप से घर पर ही उपलब्ध होती रहे।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरजेएस