भोपाल में छात्रावास अनिश्चितकाल के लिए बंद

भोपाल, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगातार एहतियाती कदम उठाए जा रहे है। इसी को देखते हुए तमाम छात्रावासों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने जिले के शासकीय जूनियर, सीनियर महाविद्यालयों के छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि आगामी आदेश तक कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु विभागीय छात्रावासों को बन्द रखा जाए।

उल्लेखनीय है कि गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा भोपाल शहर के समस्त स्कूल व कॉलेजों में शिक्षण दिनांक 15 अप्रैल तक बन्द रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर विश्वविद्यालयीन परीक्षाओं को ( वर्ष 2020-21 के लिए ) माह मई, जून 2021 में होगी।

–आईएएनएस

एसएनपी/आरजेएस