भुजबल के इलाज के मुद्दे पर विधान परिषद में हंगामा

मुंबई: पुणे समाचार

आर्थिक घोटाले के मामले में जेल की हवा खा रहे राष्ट्रवादी काँग्रेस के नेता छगन भुजबल के इलाज के मुद्दे पर विधान परिषद में आज जोरदार हंगामा हुआ। राष्ट्रवादी काँग्रेस के विधायक ने माँग की कि छगन भुजबल का इलाज जे.जे. अस्पताल में न करवाते हुए लीलावती जैसे किसी निजी अस्पताल में करवाया जाना चाहिए। इस माँग से गुस्साए शिवसेना नेता और परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने भुजबल के नाम का हवाला दिए बिना साफ़ कहा कि आरोपियों का इलाज सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में करवाने की माँग करना सरकारी अस्पताल की तौहीन है।

राष्ट्रवादी काँग्रेस के विधायक ने इस पर पलटवार करते हुए पूछा जब गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अपना इलाज मुंबई में करवाते हैं तो क्या हम यह समझ लें कि गोवा में अच्छे सरकारी अस्पताल नहीं है? विधायक ने आगे कहा कि मुद्दा अच्छे इलाज का है, न कि सरकारी अस्पताल के अपमान का। इस वाद-प्रतिवाद के चलते विधान परिषद के काम को 15 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।