भावनाओं को काबू में रखने की जरूरत है : ग्राहम रीड

टोक्यो, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि टीम के खिलाड़ियों को विश्व चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी भावनाओं पर काबू रखने की जरूरत है।

रीड ने कहा, मुझे खिलाड़ियों पर गर्व है। हमने काफी मेहनत की और कई बार आपको क्वार्टर फाइनल में भी फाइनल जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। हम इस मैच में भाग्यशाली रहे क्योंकि ग्रेट ब्रिटेन ने हमसे ज्यादा मौके भुनाए लेकिन पीआर श्रीजेश ने बेहतर किया और उन्हें रोका।

उन्होंने कहा, कई बार आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखने की जरूरत होती है। हमें पिच पर 11 खिलाड़ियों को रखने की जरूरत थी। दिक्कत यह है कि हमने कई बार ब्रिटेन के खिलाफ 10 खिलाड़ियों के साथ खेला है। हम ऐसा बेल्जियम के खिलाफ नहीं कर सकते।

रीड ने कहा, ब्रिटेन जैसी टीम के खिलाफ फील्ड गोल करना सुखद रहा। जैसा कि मैंने पहले कहा कि बेल्जिम के खिलाफ पूरे मैच के दौरान 11 खिलाड़ियों को रखना जरूरी है।

–आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस