भालाफेंक एथलीट नीरज 18 महीनों के बाद विदेशी टूर्नामेंट में करेंगे वापसी

लिस्बन, 9 जून (आईएएनएस)। भारत के भालाफेंक एथलीट नीरज चोपड़ा गुरुवार को यहां मीटिंग किडाडे डी लिसबोआ में शामिल होने के साथ ही 18 महीने के लंबे अंतराल के बाद विदेशी टूर्नामेंट में वापसी करेंगे।

2018 जर्काता एशिया खेलों के चैंपियन नीरज ने आखिरी बार पिछले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मीट में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने 87.86 मीटर का थ्रो कर टोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन मार्क 85 मीटर को पार किया था।

इसके बाद 23 वर्षीय नीरज ने कोरोना के कारण अबतक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा नहीं लिया था।

अप्रैल में नीरज को ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए यूरोप जाना था, लेकिन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण कई यूरोपियन देशों ने उन्हें वीजा देने से मना कर दिया था।

पिछले सप्ताह नीरज को फ्रांस जाने के लिए वीजा मिल गया था।

इस साल मार्च में पटियाला मीट के दौरान नीरज ने अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड सुधार कर 88.07 मीटर किया था।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके