भारी जुर्माने का प्रावधान सड़क दुर्घटनाओं को टालने के लिए : गडकरी

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में ट्रैफिक जुर्माने में की गई भारी का बुधवार को बचाव किया और इसे सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और दुर्घटनाओं को रोकने का एक कारगर उपाय बताया। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के अनुसार, भारी जुर्माना राजस्व वृद्धि के बजाय जिंदगियां बचाने के लिए लगाया गया है।

गडकरी ने कहा कि राज्य अपने अधिकार क्षेत्र में जुर्माने को कम करने का फैसला कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जुर्माना 30 साल के बाद बढ़ाया गया है।