भारत में 1 लाख से अधिक कोरोना के मामले, 5 अप्रैल के बाद सबसे कम, 2427 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। भारत में सोमवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,00,636 नए मामले दर्ज किए गए, जो रविवार से 13,824 कम है। यह 5 अप्रैल के बाद से अब तक हुई सबसे कम वृद्धि है, जब महज एक दिन में 96,982 मामलों की वृद्धि देखी गई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि के दौरान 2,427 और लोगों ने महामारी के कारण अपना दम तोड़ दिया।

रविवार (6 जून) को भारत में 1,14,460 मामले दर्ज किए गए थे, जो 6 अप्रैल के बाद से सबसे कम वृद्धि है।

भारत में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या अब 2,89,09,975 है, जिसमें 14,01,609 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,49,186 मौतें हुई हैं।

पिछले कुछ दिनों में भारत में कोरोना के नए मामलों में गिरावट देखी गई है। यहां इस वक्त हर 24 घंटे में मामलों की संख्या एक लाख के आसपास बनी हुई है, जबकि मौतें भी 3,000 की संख्या से नीचे हैं। हफ्तों तक दूसरी लहर की मार झेलने के बाद 17 मई को पहली बार मामलों की संख्या तीन लाख के अंक से नीचे दर्ज की गई, जबकि 7 मई को इनकी संख्या 4,14,188 के रिकॉर्ड स्तर पर थी।

–आईएएनएस

एसएसएन/आरजेएस