भारत में हुवावे वॉच जीटी2 अगले महीने आएगा

नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)| हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप इंडिया दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत में अपनी स्मार्टवॉच हुवावे वॉच जीटी2 को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च करेगा। डिवाइस की बैटरी लाइफ दो हफ्तों तक चल सकती है। इसकी कीमत 15 हजार से 20 हजार के बीच हो सकती है। इंडस्ट्री के सूत्र ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, “कंपनी के किरिन ए1 प्रोसेसर के साथ आने वाले डिवाइस में ब्लूटूथ 5.1 और ब्लूटूथ लो एनर्जी 5.1 है। इतना ही नहीं, किरिन ए1 प्रोसेसर दुनिया का पहला चिपसेट है, जो विशेष रूप से पहनने के लिए बनाया गया है।”

हुवावे की वॉच जीटी2 कंपनी के फोक्स को ग्राहक-केंद्रीत इनोवेशन पर रेखांकित करती है, जो उनकी जरूरतों के अनुरूप उनकी जीवन शैली को उन्नत करने के लिए महत्वपूर्ण और अच्छी है।

हुवावे वॉच की नई सीरीज में 3डी ग्लास स्क्रीन होगी और डिवाइस की बैटरी बिना चार्ज किए दो हफ्ते तक चल सकेगी।