भारत में पहली बार ‘थियेटर ओलंपिक’ का आयोजन

दिल्ली : भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे इस ‘थियेटर ओलंपिक’ 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. जिसमें 30 देशों के 25,000 कलाकार हिस्सा लेंगे. इस आठवें थियेटर ओलंपिक्स का औपचारिक उदघाटन उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु करेंगे.

आठवें थिएटर ओलंपिक्स का आयोजन दिल्ली के अलावा चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, कोलकाता, तिरुअंनतपुरम, भुवनेश्वर, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, भोपाल, मणिपुर, जयपुर, चंडीगढ़, जम्मू, अहमदाबाद, मुंबई जैसे शहरों में भी होगा. इस दौरान 450 के करीब प्रस्तुतियां, 600 एम्बिएंस पर्फार्मेंस और 250 यूथ पर्फार्मेंस भी होंगी. 17 फरवरी से आठ अप्रैल तक चलने वाले इस समारोह का समापन मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर होगा.