भारत: बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 3.28 लाख नए मामले, 3780 मौतें

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। भारत में बुधवार को एक दिन में कोरोना से 3,780 मौतें हुए हैं और बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमणों के 3,82,315 ताजा मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 2,06,65,148 मामले हो गए हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है।

ये 14वां दिन है जब भारत में तीन लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए, जबकि पिछले आठ दिनों में 3,000 से अधिक लोग हताहत हुए हैं।

भारत में कोविड-19 के 34,87,229 सक्रिय मामलों के साथ अब कोरोना संक्रमितों के 2,06,65,148 मामले हो गए हैं और अब तक कुल 2,26,188 मौतें हुई हैं।

एमओएचएफडब्ल्यू के अनुसार, बीते 24 घंटों में कुल 3,38,439 लोग कोरोनावायरस से ठीक हुए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 16,04,94,188 लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिनमें 14,84,989 लोग शामिल हैं, जिन्हें पिछले 24 घंटों में टीके लगाए गए थे।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार, कोविड-19 के लिए मंगलवार (4 मई) को 29,48,52,078 नमूनों का परीक्षण किया गया है, इनमें से 15,41,299 नमूनों का मंगलवार को परीक्षण किया गया।

–आईएएनएस

एसएस/एएनएम