भारत का निर्यात जून में 9.71 फीसदी घटा (लीड-2)

 नई दिल्ली, 15 जुलाई (आईएएनएस)| इस साल जून में भारत का निर्यात 25.01 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल 2018 के जून महीने में देश का निर्यात 27.70 अरब डॉलर था।

  इस प्रकार डॉलर के मूल्य में देश के निर्यात में 9.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निर्यात के ये आंकड़े सोमवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए।

वहीं, रुपये के मूल्य में देश का निर्यात इस साल जून में 1,73,682.55 करोड़ रुपये रहा जोकि जून 2018 में 1,87,800.20 करोड़ रुपये था। इस प्रकार रुपये के मूल्य में देश के निर्यात में 7.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न व आभूषण वस्तुओं के निर्यात का मूल्य जून 2019 में 19.15 अरब डॉलर रहा जोकि पिछले साल के इसी महीने के निर्यात के मूल्य 20.13 अरब डॉलर से 4.86 फीसदी कम है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान भारत के कुल निर्यात का मूल्य 81.08 अरब डॉलर (5,63,984.51 करोड़ रुपये) रहा जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में देश का कुल निर्यात 82.47 अरब डॉलर (5,52,781.61 करोड़ रुपये) था।

इस प्रकार डॉलर के मूल्य में पहली तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 1.69 फीसदी की गिरावट रही जबकि रुपये के मूल्य में 2.03 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।