भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी का वैश्विक महत्व : मोदी

नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के 245 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति जो बाइडेन को एक संदेश देते हुए कहा कि दोनों देश स्वतंत्रता के मूल्यों को साझा करते हैं और उनकी रणनीतिक साझेदारी का वैश्विक महत्व है।

मोदी ने अमेरिकी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया और अमेरिकी राष्ट्रपति को अपना संदेश भेजने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, जो बाइडन और अमेरिका के लोगों को उनके 245वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जीवंत लोकतंत्र के रूप में, भारत और अमेरिका स्वतंत्रता के मूल्यों को साझा करते हैं। हमारी रणनीतिक साझेदारी का वास्तव में वैश्विक महत्व है।

4 जुलाई 1776 को अमेरिका ने अपनी आजादी की घोषणा की थी।

कांग्रेस ने उस वर्ष घोषित किया था कि 13 औपनिवेशिक उपनिवेश अब ब्रिटेन के राजा, किंग जॉर्ज तृतीय के अधीन (और अधीनस्थ) नहीं हैं, और अब एकजुट और स्वतंत्र राज्य हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/आरजेएस