भारत-अमेरिका दशकों से दोस्त : कैरोलिन बी. मालोनी

न्यूयार्क, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| न्यूयार्क के 12वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट की अमेरिकी प्रतिनिधि कौरोलिन बी. मालोनी ने सोमवार को भारत और अमेरिका के बीच संबंधों की चर्चा की और कहा कि हम न केवल दोस्ती साझा करते हैं बल्कि कई क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी भी साझा करते हैं। उनके इस बयान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया। मालोनी ने एक समारोह में कहा, “जब वह करीब पांच वर्ष पहले न्यूयार्क आए थे तो 25,000 लोगों ने उनका स्वागत किया था लेकिन टेक्सास में 50,000 लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। हमारे देश में भारतीय अमेरिकी पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एकसाथ जुटे।”

उन्होंने कहा, “भारत की आजादी के बाद से ही दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारा अच्छा दोस्त है..हम न केवल दोस्ती साझा करते हैं बल्कि रणनीतिक साझेदारी जैसे वाणिज्य, व्यापार को साझा करते हैं।”

मोदी ने बाद में उस वीडियो को ट्वीट किया जिसमें मालोनी समारोह को संबोधित कर रही थी।

प्रधानमंत्री ने कहा, “न्यूयार्क की कांग्रेसी महिला (कांग्रेसवुमेन) भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंध और ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ समुदाय कार्यक्रम के बारे में लोगों को संबोधित करते हुए।”