भारत, अमेरिका के विशेष बलों का सिएटल में संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)| भारतीय सेना के 45 सदस्यीय विशेष दल ने सिएटल में अमेरिकी विशेष बलों के साथ 15 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। एक्सरसाइज (अभ्यास) ‘वज्र प्रहार’ 14 अक्टूबर को संयुक्त बेस लुईस-मैककॉर्ड में शुरू हुआ।

यह एक्सरसाइज का 10वां संस्करण है, जो भारत और अमेरिका के बीच वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाता है। इसमें ज्वाइंट मिशन प्लानिंग कैपेबिलिटी और ऑपरेशनल टैक्टिक्स जैसे क्षेत्रों में अनुभवों को साझा किया जाता है।

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, “द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास और रक्षा आदान-प्रदान भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को गहरा बनाने का एक महत्वपूर्ण पहलू है।”

वर्ष 2018 में यह अभ्यास राजस्थान के जयपुर में हुआ था।